पटना, अक्टूबर 18 -- Bihar Elections LIVE Updates 18 October 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से मिशन बिहार का आगाज करेंगे। वे समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया की अमौर सीट से जेडीयू ने प्रत्याशी बदल दिया है। सबा जफर का टिकट काटकर पूर्व सांसद साबिर अली को प्रत्याशी बनाया है। साबिर अली आज ही जेडीयू में शामिल हुए हैं। वहीं छपरा की मढ़ौरा सीट से लोजपा-आर की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है। महागठबंधन में सीटों की गांठ उलझती जा रही है। कई सीटों राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के उम्मीदवार आमने-सामने हो गए हैं। कांग्रेस के अंदर भी टिकट बंटवारे पर घमासान छिड़ गया है, रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी के नाराज नेताओं ने पटना में एक बैठक बुलाई है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी पल-पल की जानकारी लेटेस्ट अपडेट्स...