पटना, अक्टूबर 24 -- Bihar Elections LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से जुट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैली करने जा रहे हैं। पीएम ने कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी ग्राम पहुंचकर जननायक को नमन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बक्सर और सीवान में जनसभाएं हैं। शाह पटना में रात रुकेंगे और कल तीन जगहों पर और रैलियां करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। भाजपा नेताओं के साथ बैठक के अलावा हाजीपुर में शाम को प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दूसरी ओर, विपक्षी दलों के महागठबंधन में भी प्रचार अभियान की शुरुआत होने वाली है। तेजस्वी की आज पटना, वैशाली, स...