नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग शाम 4 बजे कर देगा। आयोग ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार नामांकन, मतदान और चुनाव परिणाम की तारीखों का ऐलान करेंगे। संभावना है कि चुनाव आयोग दो चरणों में मतदान कराए, जिसमें पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के ठीक बाद हो। ज्ञानेश कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्त रविवार को ही पटना से दो दिन के दौरे के बाद दिल्ली लौटे थे। मौजूदा विधानसभा का गठन 16 नवंबर 2020 को हुआ था, इसलिए उससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। गठबंधन दलों के नेता एक महीने से सीट शेयरिंग को लेकर तारीख पर तारीख दे रहे हैं लेकिन काम बन नहीं रहा है। रविवार को ...