नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग शाम 4 बजे कर देगा। आयोग ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार नामांकन, मतदान और चुनाव परिणाम की तारीखों का ऐलान करेंगे। संभावना है कि चुनाव आयोग दो चरणों में मतदान कराए, जिसमें पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के ठीक बाद हो। ज्ञानेश कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्त रविवार को ही पटना से दो दिन के दौरे के बाद दिल्ली लौटे थे। मौजूदा विधानसभा का गठन 16 नवंबर 2020 को हुआ था, इसलिए उससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा। विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों के ऐलान के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। उससे पहले आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो का उद्घाटन कर देंगे। मेट्रो का परिचालन अभी तीन स्टेशनों के बीच ही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...