नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Elections 2025: मतदान करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बदलाव की अपील की है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कहा है कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ। अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ वोट वाली अंगुली दिखाते हुए तस्वी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।" लालू प्रसाद ने सीधे तौर पर अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...