नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Elections 2025: छपरा से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने राम मंदिर पर फिर विवादित बयान दिया है। खेसारी लाल ने अपने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने पावर स्टार पवन सिंह और उनके मकान पर महाराष्ट्रा सरकार की नोटिस पर भी बात की। कहा कि राम मंदिर में पढ़कर कोई प्रोफेसर नहीं बन सकता। यह भी कहा कि मेरे साथ लगातार गलत हो रहा है जिसमें चुनाव लड़ना भी शामिल है। छपरा में फर्स्ट फेज में गुरुवार को मतदान हो रहा है। राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने अपने बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। स्टार को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रहा कि उनके साथ लगातार गलत हो रहा है। राम मंदिर पर टिप्पणी के सवाल पर कहा कि राम मंदिर आस्था से भले ही जुड़ा है पर वहां पढ़कर कोई मास्टर या प्रोफेसर ...