नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Elections 2025: अनंत सिंह के चुनाव लड़ने के कारण मोकमा बिहार विधानसभा चुनाव का हॉट सीट बन गया है। चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूरे देश की नजर इस सीट पर है। पहले चरण में हो रहे मतदान में 1 बजे तक यहां 41.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने पूर्व सांसद वीणा देवी(पूर्व सांसद बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी) वीणा देवी को टिकट दिया है। दोनों के बीच सीधी टक्कर है। मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद बदले माहौल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। निर्वाचन आयोग इस क्षेत्र में फ्री एंड फेयर पोल कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। हत्याकांड ...