सीवान, नवम्बर 4 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सियासी पारा चढ़ा रहा। सीवान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एनडीए के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर विपक्ष और शहाबुद्दीन का परिवार रहा। हिमंत बिस्वा ने शहाबुद्दीन के बेटे को 'छोटा ओसामा' कहा, और ओसामा बिन लादेन जैसा बताया। उन्होने कहा कि जब उन्होने रघुनाथपुर का नाम सुना तो लगा कि यहां राम, लक्ष्मण और माता सीता का निवास होगा, लेकिन आने पर उन्हें बताया गया कि यहां तो एक 'ओसामा'है।हिमंत बिस्वा ने शहाबुद्दीन के परिवार को घेरा हिमंत बिस्वा ने कहा कि ओसामा का नाम सुनकर लगा कि क्या ओसामा बिन लादेन फिर से वापस आ गया? फिर बताया गया कि यह उतना बड़ा नहीं, लेकिन छोटा जरूर है। चुनाव जीतने के बाद वादा है देश मे जितने छोटे ओसामा भी बचे हैं, एक-एक...