किशनगंज, नवम्बर 9 -- Bihar Elections: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह वरीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस देश को बांटना चाहती है। दूसरी तरफ कांग्रेस, महागबंधन देश को जोड़ना चाहती है। राहुल गांधी रविवार को बहादुरगंज खेल स्टेडियम में आयोजित सभा में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि इलेक्शन कमीशन नरेंद्र मोदी से मिलकर वोट चोरी कर रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनाव नहीं जीतते हैं, आपका वोट चोरी कर चुनाव जीतते है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी रोकना मेरी जिम्मेवारी है और सबों की जिम्मेवारी है। हमने चार हजार किलोमीटर भारत की यात्रा की। देश में फैले नफरत को हटाने के लिए।...