नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार खत्म हो गया है। मंगलवार को पटना में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत वोटिंग वाले दिन 6 नवंबर को महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के निर्णय पर आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि चुनाव आयोग को यह सब देखना चाहिए। पहले ऐसे मामले पर रोक लगाई जाती थी।वोटिंग के दिन महिलाओं के खाते में पैसा भेजने पर कांग्रेस की आपत्ति आपको बता दें आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10000 रुपये देने के लिए किसी समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है। लेकिन, पहले से चल रही योजना अब जारी है। सीएम नीतीश कुमार ने एक करोड़ 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये का भुगतान किया था। इस योजना के तहत एक करोड़ 51 लाख महिला...