पटना, नवम्बर 13 -- Bihar Elections Result:  बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान खत्म होने के बाद सबकी नजरें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना और परिणामों पर टिकी हैं। इस बीच राजद के नेता, लालू-रबड़ी के करीबी और तेजस्वी यादव के मुंहबोले मामा सुनील कुमार सिंह ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हार जीत के लिए मतगणना में कोई गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल, बंग्लादेश और श्रीलंका जैसे हालात होंगे। स्थिति ऐसी होगी जो संभाले नहीं संभलेगा। एनडीए ने इसे हार के पूर्व का बौखलाहट बताया है। विवादित बयानों के लिए फेमस राजद नेता और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील कुमार सिंह ने एक बार फिर भुचाली बात कही है। उन्होंने कहा है अगर चुनाव के नतीजों कोई धांधली की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 2020 में जो किया गया उसे फिर से नहीं दोहराया जाए। ...