नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bihar Elections: बिहार चुनाव के प्रचार अभियान में एनएडी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीवान और वैशाली पहुंचे। सीवान की सभा में शहाबुद्दीन का नाम लिए बगैर योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर उनके बेटे ओसामा के लिए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि एक खानदानी माफिया रघुनाथपुर पर कब्जा करना चाहता है। उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं को बुलडोजर से रौंदकर कचूमर निकाल दिया। फिर से कोई मारीच और सुबाहु(राक्षस) सिर नहीं उठाए इसके लिए वोट करना है। सीवान के रघुनाथपुर से पूर्व सांसद और लालू यादव के चहेते शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सीवान विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि परसो रघुनाथपुर इसलिए गया था क्योंकि वहां एक खानदानी माफिया चुनाव में ...