पटना, नवम्बर 8 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े सामने आ गए है। 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर फर्स्ट फेज में बंपर वोटिंग हुई। ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित हुआ। कुल वोटिंग 65.08 फीसदी हुई। जो अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है। वहीं महिलाएं पुरुषों से मतदान में काफी आगे रही। महिलाओं ने 69.04% वोट डाले। वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशन 61.56 रहा। मर्दों से 8% के अंतर से महिलाएं आगे रहीं। इसके अलावा सबसे ज्यादा मीनापुर सीट पर 77.54% मत पड़े। वहीं सबसे कम कुम्हरार में 40.17% वोटिंग हुई। बोचाहन सीट पर पुरुषोंका मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा 73.78% रहा। वहीं सबसे कम कुम्हरार में 41.10 फीसदी रहा। महिलाओं ने मीनापुर सीट पर सबसे ज्यादा 82.49 फीसदी वोट डाले, वहीं कुम्हरार में 39.19 फीसदी महिलाओं का वोटिंग परसेंटजेज रहा। आपको बता दें मतदान ...