सुमित, नवम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वर्ष 2020 की जीती हुई एनडीए की 66 और इंडिया गठबंधन की 49 सीटें दांव पर लगी हैं। साथ ही एआईएमआईएम की पांच तथा बसपा और निर्दलीय जीती एक-एक सहित सात अन्य सीटों पर भी फैसला होगा। इस चरण में जिन 122 सीटों पर चुनाव है, इनमें सबसे अधिक 42 पर अभी भाजपा के विधायक हैं। इसके बाद राजद के 33, जदयू के 20, कांग्रेस की 11, भाकपा माले की पांच और हम की चार सीटिंग सीटें हैं। दूसरे चरण में लोजपा (रामविलास), रालोमो, भाकपा, माकपा और वीआईपी की एक भी सीटिंग सीट नहीं है। ऐसे में उनको मिली जीत उनके गठबंधन के लिए बोनस होगी। यह भी पढ़ें- दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल मतदानराजद ने सर्वाधिक 71, भाजपा ने 53 सीटों पर उतारे उम्मीदवार दूसरे चरण में राजद ने सर्वाधिक 71 सीटों ...