पटना, नवम्बर 12 -- बिहार चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। इस दौरान बंपर मतदान हुआ। वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए। कुल 66.90% मतदान रहा। अब इंतजार 14 नवंबर का है। जब पता लगेगा कि बिहार में किसकी सरकार आ रही है। इसी दिन राज्य की 243 सीटों के लिए मतगणना होगी। जो तय करेगा कि नीतीश सरकार दोबारा आ रही है, या फिर महागठबंधन को सत्ता मिल रही है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। फाइनल और अंतिम रिजल्ट शाम तक आने की संभावना है। इस बार पोस्टल बैलेट गिनने के नियम को बदला गया है। आखिरी दो राउंड की काउंटिंग से पहले पोस्टल गिने जाएंगे। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, सीटों के रुझान और नतीजे साफ होते जाएंगे। ऐसे में मतगणना का लाइव अपडेट और आधिकारिक रिजल्ट के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Com...