हाजीपुर, नवम्बर 3 -- Bihar Elections: बिहार के वैशाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। हादसा हाजीपुर में एक पेट्रोल पंप के पास अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। मृतकों में दो यूपी के जबकि एक मध्य प्रदेश के थे। घायलों का इलाज हाजीपुर में अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के शिकार लोग एक कंपनी के कर्मी थे जो बिहार चुनाव में एग्जिट पोल सर्वे करने आए थे। किशनगंज में काम पूरा करने के बाद हाजीपुर पहुंचे थे। हाजीपुर-जनदाहा मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक में स्विफ्ट गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। घटना सुबह 3:30 बजे की बताई जा रही है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई...