पटना, नवम्बर 5 -- बिहार विधानसभा के पहले चरण की 18 जिलों की 121 सीटों पर कल मतदान होगा। वैसे तो वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का है। लेकिन 5 सीटें ऐसी हैं, जहां मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही है। जिसमें सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी और मुंगेर के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथ शामिल हैं। सूर्यगढ़ा के जिन 59 बूथों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उसमें बूथ संख्या 168, 169, 228, 229, 231 से 234, 240, 242, 248, 249, 260 से 273, 362 से 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425 से 436 शामिल हैं। वहीं, शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वहीं, इसी चरण में शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा...