नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bihar Elections: लालू यादव के बड़े लाल, तेजस्वी यादव के भाई और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा राहुल गांधी पर भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस सांसद को रसोईया का काम करने की सलाह दे दी। कहा कि जीवन भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे। तेजप्रताप सोमवार को वैशाली में चुनाव प्रचार करने गए थे। तेज प्रताप पत्रकारों से बात कर रहे थे। किसी ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर सवाल पूछ दिया। इस पर भड़कते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि गांधी रोजगार की बात करें, यहां रोजगार मिल ही नहीं रहा। कभी मोटरसाइकिल चला कर प्रदूषण फैलाते हैं तो कभी जलेबी बनाते हैं। वे अपना पूरा जीवन मछली पकड़ते रह जाएंगे जीवन भर और देश अंधेरे में डूब जाएगा। जलेबी छनना, मछली पकाना यही सब काम करना है तो उनको तो रसोईया होना चाहिए था...