पटना, नवम्बर 10 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है। सभी पुलिस अधीक्षकों को भीड़ भाड़ भरे इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के 20 जिलों में पहले से ही अलर्ट है। शेष 18 जिलों को भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं। आपको बता दें सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए। जिसमें आठ लोगों की मौत की खबर है। जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। धमाके की सूचना पर दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। विस्फोट के बाद...