पटना, अक्टूबर 19 -- AIMIM First Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।AIMIM के 25 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट अमौर से अख्तरुल ईमान बलरामपुर से आदिल हसन ढाका से राणा रणजीत सिंह नरकटिया से शमीमुल हक गोपालगंज से अनास सलाम जोकीहाट से मुर्शीद आलम बहादुरगंज से तौसीफ आलम ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज़ बायसी से गुलाम सरवर शेरघाटी से शान ए अली खान नाथनगर से मो. इस्माइल सीवान से मोहम्मद कैफ केवटी से अनीसुर रहमान जाले से फैसल रहमान सिकंदरा से मनोज कुमार दास मुंगेर से डॉ. मुनजिर हसन नवादा से नसीमा खातून मधुबनी से राशिद खलील अंसारी दरभंगा ग्रामीण से मोहम्मद जलाल गौड़ाबौराम से...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.