नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Bihar Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में शनिवार का दिन नेताओं की रैलियों और सियासी बयानबाजी से भरा रहा, लेकिन खराब मौसम ने कई नेताओं के कार्यक्रम प्रभावित कर दिए। तेज हवा और बारिश के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका, जिसके चलते वे सभाओं में शामिल नहीं हो पाए और उन्हें वीडियो संदेश के जरिये जनता से रूबरू होना पड़ा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाने और जीविका दीदी समूहों को अधिक वित्तीय सहायता देने की बात कही। सियासी हमलों और जवाबी वारों के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेगूसराय के बछवाड़ा में जनसभा से बिहार में अपनी चुनावी शुरुआत की। उन्होंने नीतीश सरकार और केंद्र पर निशाना साधते हुए...