पटना, नवम्बर 6 -- Bihar Election LIVE: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होना है। गुरुवार को पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग है। दूसरे चरण के चुनाव से पहले रैलियों का रेला लग चुका है। प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैंं। गुरुवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी बिहार में रैली करती नजर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज में रैली को संबोधित किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 43 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। साथ ही करीब 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 48 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है। एसोसिएशन फॉ...