नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े सत्तारूढ़ एनडीए के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल की तरफ से 101 सीटों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। अनुमान है कि राज्य में एनडीए 70-78 सीटों के साथ बड़ी जीत की ओर जाती नजर आ रही है। वहीं, महागठबंधन को झटका लगने का अनुमान है। पहली बार चुनावी पारी खेल रहे प्रशांत किशोर की जन सुराज बुरी तरह सिमटती नजर आ रही है। अंतिम नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में जारी मिथिलांचल की 71 सीटों में से एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23, जन सुराज को 0-1, AIMIM को 0 और अन्य को 0 सीटें मिलने की बात कही गई है। राज्य में कुल सीटों की संख्या 243 है। भागलपुर रीजन की 30 सीटों पर भी एनडीए आगे चल रही है। यहां गठबंधन 20-23 सीटें अपने नाम करती नजर आ रही है...