पटना, नवम्बर 3 -- Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का शोर थमने से एक दिन पहले एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सोमवार, 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहरसा और कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिवहर के चंदौली, सीतामढ़ी के रीगा और मधुबनी के खुटौना में रैली है। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सोनबरसा और लखीसराय में आज जनसभा है, दोपहर बाद वे समस्तीपुर के रोसड़ा में रोड शो भी करेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिले में चुनावी रैलियां हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना, आरा, बक्सर और सारण जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का सारण, गोपालगंज और सीवान जिले में...