नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bihar Election 2025 LIVE: बिहार चुनाव अब पूरे जोश में है और हर दल अपने वादों और रैलियों के साथ मैदान में उतर चुका है। इसी बीच एनडीए आज अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी करने जा रहा है, जिसमें महिलाओं और नौजवानों के लिए कई बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। इस मौके पर गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। महागठबंधन पहले ही अपना वादा-पत्र जारी कर चुका है, ऐसे में अब सबकी निगाहें एनडीए के ऐलानों पर टिकी हैं। इधर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही चुनावी हलचल के बीच मोकामा के टाल इलाके में तनाव फैल गया है, जहां जन सुराज समर्थक 70 साल के दुलारचंद यादव की गोली मारकर और गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने साजिश का ठीकरा आरजेडी प्रत्याशी वीणा दे...