पटना, सितम्बर 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी है। दो दिन के अंदर मेनीफेस्टो कमेटी, चुनाव अभियान समिति के गठन के बाद अब प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। जिसमें 19 दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। समिति में एक पदेन और तीन विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। 19 नेताओं की टीम प्रदेश चुनाव समिति के तौर पर काम करेगी। जिसमें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नन्दकिशोर यादव, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय, डॉ संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार, प्रेम रंजन पटेल का नाम शामिल हैं। वहीं, पदेन सदस्य के तौर पर धर्मशिला गुप्ता को जगह मिली है। साथ ही, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विनोद तावड़...