नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Bihar Election 2025: बिहार की सियासत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। गुरुवार, 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। यह चरण न सिर्फ राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा बल्कि एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा। सुबह से शाम तक मतदान की गूंज के बीच प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इन सीटों पर करीब 11 उम्मीदवार प्रति सीट औसतन मैदान में हैं, जबकि मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार और भोरे, परबत्ता, अलौली में सबसे कम 5-5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर बूथ पर सशस्त्र बल तैनात रहें...