हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों में 121 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार (06 नवंबर) को वोट पड़ेंगे। आयोग के मुताबिक पांच विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), महिषी (सहरसा), तारापुर (मुंगेर), मुंगेर एवं जमालपुर में सभी बूथों एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही मतदान होगा। शेष अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। एनडीए और महागठबंधन के मुकाबले की बात करें तो 25 सीटों पर भाजपा-राजद में सीधी लड़ाई 12 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की हो रही टक्कर 34 सीटों पर जदयू-राजद की सीधी लड़ाई 11 सीटों पर जदयू-कांग्रेस की हो रही टक्कर 01 सीट पर जदयू की वीआईपी का सिंबल रद्द होन...