पटना, अक्टूबर 10 -- Bihar Election: विधानसभा चुनाव में भाजपा एक तरफ अपनी जीती हुई सीटों पर कब्जा बरकरार रखने की जी-तोड़ कोशिश में है, वहीं हारी हुई सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाई है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें 74 की जीत हुई थी। हालांकि, भाजपा ने 2020 में हारी हुई तीन सीटों पर बाद में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इन सीटों में कुढ़नी, रामगढ़ और तरारी शामिल हैं। वहीं, 36 सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इन 36 में इस बार दोनों ही चरणों में 18-18 सीटों पर भाजपा का सामना विपक्ष से होगा। हालांकि, इन 36 में गठबंधन के तहत कुछ सीटें इधर-उधर हो सकती हैं, पर पार्टी हर सीट पर तैयारी कर रही है। भाजपा के लिए 2020 में चार जिलों में काफी खराब अनुभव रहा। इन जिलों में एक भी सीट पर जीत नह...