नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Bihar Election: मधेपुरा विधानसभा सीट पर आरजेडी से टिकट नहीं मिलने से नाराज शांतनु यादव खुलकर लालू और तेजस्वी के खिलाफ बोलने लगे हैंं। उन्होंने लालू यादव को लाचार तो तेजस्वी यादव को जुबान का कच्चा करार दिया। शनिवार को शांतनु की बहन सुभाषिनी तेज प्रताप के बहाने पिता पुत्र पर गंभीर आरोप लगाई थी। शांतनु समाजवादी दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे हैं। मधेपुरा लोकसभा का शरद यादव ने चार बार प्रतिनिधित्व किया। शरद यादव अपनी जीवन काल में ही अपनी पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर दिया था। शांतनु यादव ने बताया कि पिताजी की विरासत संभालने के लिए राजनीति में आए। उनके क्षेत्र में ही सेवा करना चाहता हूं। विलय के वक्त लोकसभा चुनाव में टिकट देने की बात हुई थी। लेकिन उस समय भी प्रवीण को मौका दे दिया। कहा गया कि...