पटना, नवम्बर 10 -- भले ही अभी बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बाकी है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन मोकामा से जदयू के प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह के आवास पर जीत के जश्न जैसा माहौल हो गया है। जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है। टेंट से लेकर पंडाल लगाया जा रहा है। भोज की तैयारी भी चल रही है। अनंत सिंह के आवास पर बांस-बल्लियों से पंडाल लगाए जा रहे हैं, मैदान को बराबर किया जा रहा है और बड़ी संख्या में खाना पकाने और मुंह मीठा कराने की तैयारी चल रही है। यानी की नतीजों से पहले ही जीत का जश्न मनाने की तैयारी है। यही नहीं एक समर्थकों और शुभचिंतकों को न्यौता भी भेजा जा रहा है। जिसमें लिखा है कि मोकामा विधानसभा के समस्त एनडीए कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभचिंतकों के लिए आमंत्रण 14 नवंबर 2025, जगह- 1 माल रोड, पटना आप सभी सादर आमंत्रित है। 25 से 30 फ...