हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 14 -- Bihar Election: विपक्षी गठबंधन इंडिया में अब तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हो सका है। सोमवार को महागठबंधन के वरीय नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी रहा, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। बंटवारे का औपचारिक एलान नहीं हो सका। हालांकि गठबंधन के वरीय नेताओं का दावा है कि आज-कल में सीटों का औपचारिक बंटवारा हो जाएगा। महागठबंधन में बंटवारा न होने का मूल कारण घटक दलों के दावों के अनुसार सीटों की संख्या न मिलना है। साथ ही घटक दल अपनी मनपसंद की सीटें भी चाह रहे हैं। एक ओर राजद जहां पिछली बार की तुलना में अधिकतम आठ-दस सीटें ही छोड़ना चाह रहा है, वहीं वह वामदलों और कांग्रेस की दर्जनभर सीटिंग और परम्परागत सीटों पर दावेदारी भी कर रहा है। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: तेजस्वी के सामने दोहरे दबाव से उबरने की चुनौती वहीं वामद...