हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 11 -- Bihar Election: 17वीं बिहार विधानसभा के 243 विधायकों में से 79 फीसदी यानी 192 विधायक एक बार फिर विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। 18वीं विधानसभा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने इनको मौका दिया है। वर्ष 2020 में जीते सबसे अधिक 62 विधायक इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद राजद ने 46, जदयू ने 41 और कांग्रेस ने 12 सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है। भाकपा (माले) से 11, हम सेकुलर से चार और सीपीआई-सीपीएम से भी दो-दो विधायक फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं। पुन: चुनाव लड़ रहे 192 विधायक दल बदल कर चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहीं तीन विधायकों ने अपना विधानसभा क्षेत्र भी बदला है। किसी दल से टिकट नहीं मिलने पर छह विधायक निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 2020 में राजद से जीते नौ, जदयू के चार विधायक, कांग्रेस के तीन, भाज...