मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 13 -- Bihar Election: 17वीं विधानसभा में बिहार के 78 विधायक ऐसे रहे, जिन पर कोई मुकदमा नहीं है। जीरो एफआईआर वाले विधायकों में 20 कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों से हैं। यह बड़ी बात है कि 13 जिलों के इस क्षेत्र की 62 विधानसभा सीट हैं। जिसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन भागलपुर जिला का है। भागलपुर के जिले के नाथनगर, सुल्तानगंज और पीरपैंती के विधायक मुकदमा रहित हैं। शेष चार विधायकों पर गंभीर आरोपों के मुकदमे हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच ने 2020 के विधायकों पर दर्ज केस की संख्या जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा 2020 के लिए कुल 243 निर्वाचन क्षेत्रों में 3720 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इनमें 1201 उम्मीदवारों ने शपथपत्र में आपराधिक मामले घोषित किए थे। चुनाव बाद आए परिणाम में 163 ऐसे उम्मीदवार विधायक बन गए, जिन ...