पटना, सितम्बर 21 -- Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव का पूरा माहौल बन गया है। चुनाव प्रचार अब सिर्फ पोस्टर-बैनर तक सीमित नहीं रहा। नुक्कड़-नाटकों से मुद्दों पर प्रहार भी पुराने दौर की बात हो चली है। अब तकनीक का जमाना है। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनित वीडियो विपक्षियों पर वार करने का प्रमुख टूल बनकर उभरा है। यह मनोरंजक तो है ही, सभी घरों तक आसानी से पहुंच रहा है और युवा पीढ़ी में सबसे ज्यादा असर डाल रहा है। बिहार चुनाव में पहली बार एआई वीडियो से जमकर प्रचार हो रहा है। अपने एजेंडे को उभारने, विरोधियों पर हमला करने, कीचड़ उछालने और यहां तक कि व्यक्तिगत हमला करने के लिए इसका व्यापक और लगातार इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा और कांग्रेस में होड़ सी मची है। जदयू-राजद भी पीछे नहीं हैं। यानी सब के सब एआई जंग में कूद पड़े हैं। इन दलों के सोशल...