पटना, अक्टूबर 26 -- PM Modi Bihar Tour: विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। आगामी 2 नवम्बर को पटना में उनका रोड शो होने जा रहा है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इसकी तैयारियों का जायजा लिया। प्रधान के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में भी उनकी चुनावी रैली प्रस्तावित है। 24 अक्टूबर को उन्होंने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती सस्तीपुर से मिशन बिहार का आगाज किया। बेगूसराय में भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। छह नवम्बर को बिहार में पहले फेज का चुनाव है। उससे पहले बीजेपी अधिक से अधिक मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचा देना चाहती है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेता बिहार पर कंसंट्रेट कर रहे हैं। प्रदेश अध्य...