नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Bihar Election: केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जब वे सीएम थे तो एक महादलित के बेटे को मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार ने नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव ने 35 विधायकों का समर्थन वापस लेकर हटाया। मांझी ने कहा कि लालू की सरकार में अपहरण उद्योग चलता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला उत्थान समेत सभी क्षेत्रों में कार्य किए गए। बुजुर्गों को 1100 रुपए पेंशन, जीविका दीदी को 10- हजार रुपए दिए जा रहे हैं। वह शनिवार को सिंहेश्वर के जवाहर प्लस टू हाईस्कूल रामनगर बेला स्थित खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम की ताकत देश-प्रदेश के विकास में लगनी चाहिए, विनाश में नहीं। नरेंद्र ...