हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 10 -- बिहार चुनाव (Bihar Election) के दूसरे चरण का प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। मंगलवार को मतदान होगा। इस चरण में राज्य के मौजूदा 12 मंत्रियों की सीटों पर फैसला होना है। इसके अलावा तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष, एक पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, दो पार्टियों के विधायक दल के नेता और कई नेताओं के परिजनों के साथ ही 24 पूर्व मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं।दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर इस चरण में मौजूदा मंत्रियों में सुपौल से ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, झंझारपुर से उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, फुलपरास से परिवहन मंत्री शीला मंडल, छातापुर से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, हरसिद्धी (अजा) से गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनं...