मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- Bihar Election: चुनाव में सीटों का तालमेल हो या टिकट बंटवारे का सवाल, 'दिल्ली चलो' के नारे खूब सुनने को मिलते हैं। मगर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद और दीपावली-छठ जैसे पर्व-त्योहार के पहले परदेस लौटने वालों की लंबी फेहरिश्त देखकर अटपटा लगना स्वाभाविक है। परदेस लौटने वालों से ठसाठस भरी बसों का जायजा लेने पर यह तस्वीर सामने आई। मुजफ्फरपुर फोरलेन के सदातपुर तिराहे सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और दरभंगा से दिल्ली कमाने जाने वालों को लेकर जा रही यूपी नंबर की बस की सभी 44 सीटें भरी हुई थीं। यह बस सुपौल के जदिया से खुली थी। बस के सह चालक साबिर का कहना था कि दिल्ली जाने वालों की भीड़ काफी है। इनके लिए रोजी-रोटी ही एकमात्र ध्येय है। चुनाव से वास्ता नहीं, त्योहार भी वहीं यमुना नदी की घाट पर मना लेते हैं...