हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बावजूद कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए दिल्ली में नौ और दस सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है। अभी तय नहीं है कि कांग्रेस किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में संभावना है कि सीटिंग सीटों के अलावा संभावित मजबूत सीटों पर प्रत्याशी के नाम पर कमेटी की बैठक में विचार किया जाए। चेयरमैन अजय माकन की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के मनोनीत सदस्यों के अलावा पदेन सदस्य भी भाग लेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधानसभा में दल नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल नेता मदन मोहन झा शामिल हैं। पहली बार तीनों प...