जयप्रकाश, सितम्बर 30 -- बिहार चुनाव: गया जी जिले की इमामगंज विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले दो नेताओं का बिहार की राजनीति में बड़ा दखल रहा है। यहां से चुनाव जीतने वाले जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री रहे। वहीं इसी सीट से विधायक रहे उदय नारायण चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे। दिलचस्प यह है कि दोनों ने बाहर से आकर यहां की राजनीति की। लेकिन, यहां के लोगों को अपना लिया। 1969 में इमामगंज को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने के बाद बाहरी नेताओं का दबदबा बढ़ गया। चुनाव के दौरान हर बार बाहरी नेता मुद्दा बनते हैं लेकिन जनता ने उन्हें पसंद किया। आजादी के बाद इमामगंज पहली बार शेरघाटी विधान सभा क्षेत्र में था। उस सीट से इमामगंज करमौन गांव के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी जगलाल महतो विधायक बने। उसके बाद 1957 में इमामगंज को विधान सभा का दर्जा...