हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को सरायरंजन और बहादुरपुर जाएंगे। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सरायरंजन और मदन सहनी बहादुरपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। संजय झा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पूरा एनडीए हर लिहाज से एकजुट है। एनडीए का उद्देश्य है नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाना। बिहार के लोग भी एनडीए की डबल इंजन सरकार का फायदा देख रहे हैं और अब वे पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- आधे सर्वण और आधे दलित, 13 फीसदी मह...