नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bihar Double Murder: बिहार के आरा में बेखौफ बदमाशों ने बाइक से जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान उदवंतनगर प्रखंड के कसाप गांव के निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार और 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई। पिता पेशे से राजमिस्त्री थे। पियनिया में उनकी एक मिठाई दुकान भी है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। दोनों के शव सड़क किनारे फेंक दिए गए थे। सिर समेत शरीर के अन्य भाग में गोलियों के निशान पाए गए हैं। गुरुवार को ही मोकामा में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होने वाला है। इसे लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच पिता-प...