पटना, नवम्बर 26 -- Bihar DElED Result declared : बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 79.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। डीएलएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, 2025 (bihar deled entrance exam result 2025) में कुल 3,23,313 कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिनमें से 2,55,468 कैंडिडेट पास हुए हैं। 2,55,468 सफल कैंडिडेट में से 254443 बिहार राज्य से हैं और 1025 दूसरे राज्यों से हैं। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025-27 सत्र के लिए प्रवेश मिलेगा। डीएलएड एडमिशन के लिए 29 से 5 दिसंबर तक भरे फॉर्म भरे जाएंगे। राज्य में कुल 306 डीएलएड पढ़ाने वाले इंस्टिट्यूशन हैं, जिनमें 60 सरकारी इंस्टिट्यूशन और 246 गैर-सरकारी इ...