नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Bihar DElED Result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम करीब 1 बजे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया। secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025-27 सत्र के लिए प्रवेश मिलता है। परिणाम जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों के डीएलएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी। परीक्षा 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इससे पहले बिहार बोर्ड ने 11 अक्टूबर को आंसर-की जारी की थी। 13 अक्टूबर 2025 तक उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिय...