नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में सीएचसी संचालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के गुरमिया मठवा टोला ग्राम की है। मृतक 25 वर्षीय अनिल कुमार राम ता जिसकी बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव से तकरीबन 400 मीटर की दूरी पर गुरमिया पकड़िया टोला सपही माई में मंदिर के निकट से शव को आज सुबह बरामद किया गया। प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही जा रही है। बदमाशों ने अनिल राम के सिर में गोली मार दी।। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अनिल राम , हीरा राम के 6 पुत्रों में सबसे छोटा था। वह घर पर ही छोटी दुकानदारी तथा मिनी सीएसपी चलाता था। गुरुवार की रात वह घर से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने बतया कि किसी के बुलाने पर वह घर से बाहर निकला था। शुक्र...