पश्चिम चंपारण, फरवरी 17 -- Bihar Crime: बिहार में एक बिजली कर्मचारी की सुबह-सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पश्चिम चंपारण जिले में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की हत्या कर दी गई है।बताया जा रहा है कि नरकटियागंज में विद्युत कर्मी को पहले चाकू से गोदा गया और फिर गोली मार दी गई। जानकारी के मुताबिक, नगर का गोपाला ब्रह्म स्थान सोमवार की सुबह गोलीबारी से दहल उठा। टीपी वर्मा कॉलेज गेट के सामने सशस्त्र अपराधियो ने टहलने निकले विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार( 35 ) को पहले चाकू से गोदा और फिर गोली मार दी। घायल अवस्था मे परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया। रास्ते मे ही बिजली कर्मी ने दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ,थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए...