पटना, अप्रैल 30 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और माध्यमिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को लेकर निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को समय पर केन्द्र पहुंचना होगा। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं केंद्र में जूता-मोजा में प्रवेश वर्जित रहेगा। निर्देश इंटरमीडिएट विशेष, इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल, माध्यमिक विशेष और माध्यमिक कम्पार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 13 मई तक और मैट्रिक की परीक्षा 7 मई तक चलेगी। यह होगा प्रवेश का समय : पहली पाली की परीक्षा में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को ...