जयपुर, नवम्बर 20 -- बिहार की राजनीति आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह ने न केवल बिहार में नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ की, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन को भी उजागर किया। इस समारोह में देशभर से वीवीआईपी मेहमानों का जमावड़ा देखने को मिला। राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और विधायक कुलदीप धनकड़ खास तौर पर शामिल हुए। ये सभी नेता सुबह जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से पटना पहुंचे और समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एनडीए ने नीतीश कुमार की ताजपोशी को एक बड़े राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र म...