नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "सुशासन की जीत" करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। यह बयान राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव के दौरान विपक्ष लगातार दावा कर रहा था कि भाजपा नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार क...